सुपौल : पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 30 बोतल कुल 09 लीटर नेपाली शराब, एक व्यक्ति की जब्ती की है.
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन कार्यवाहक कमांडेंट शजगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 223 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ छुपावदर रास्ते से नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है.
और तभी इस क्रम में जवानों ने फुर्ती के साथ उस व्यक्ति को रोक लिया, जाँच के दौरान पता चला कि सिर पर रखे बोरे में नेपाली शराब है जिसकी कुल मात्रा 09 लीटर कुल 30 बोतल थी. पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम श्रीराम साहनी ग्राम-दोनर,पुलिस स्टेशन-लहेरियासराय , जिला- दरभंगा बिहार बताया.
तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्ती को excise डगमरा को सुपुर्द किया.उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह व अन्य जवान उपस्थित थे.