प्रतापगढ़ में 2 लाख 40 हजार रूपये की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़: पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर और 3 लाख रुपए नकद बरामद हुए. पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया है. हथुनिया थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि टीम के साथ प्रतापगढ़-मंदसौर रोड पर मचलाना घाटी में नाकाबंदी की थी. इस दौरान कुणी की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया.

Advertisement

पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी को रोका.चालक ने अपना नाम सद्दाम (30) निवासी बादाखेड़ी, मंदसौर बताया है वह गाड़ी मोड़ने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाया. तलाशी के दौरान सद्दाम के पास से 12 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर और 3 लाख रुपए नकद बरामद हुए. जब्त किए गए ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है. साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements