श्योपुर : जिले की विजयपुर थाना पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने और शराब की तस्करी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध बंदूक जिंदा कारतूस और 1 पेटी अवैध शराब के साथ एक बदमाश को मुखबिर तंत्र की सूचना पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है.विजयपुर थाना पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि एक युवक ग्राम बंगा निवासी अरुण जाटव अनीदा मोड़ के आगे शंकर भगवान के मंदिर के पास एक प्लास्टिक के सफेद रंगे के कट्टे के अंदर कार्टून में अवैध शराब लेकर जा रहा था.
पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची. तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरुण जाटव पुत्र रामधर जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बंगा जिला श्योपुर बताया. पुलिस ने उक्त शराब को तत्काल जप्त किया और जब पुलिस ने बदमाश की तलाशी ली तो अवैध देशी बंदूक 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.
पुलिस द्वारा शराब बंदूक समेत जिंदा कारतूस को विधिवत जप्त कर अपराध दर्ज कर आरोपी बदमाश को न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस अवैध हथियार और शराब संबंधी मामले की जांच में जुटी
विजयपुर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है. परंतु आरोपी के पास अवैध हथियार कहा से आया और उक्त आरोपी बह हथियार कहा से लाया था. क्योंकि जिले में अवैध हथियार बनाने का काम तो नहीं किया जाता है. पंरतु यह अवैध हथियार अन्य जिले के लाया गया होगा और अगर पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच करेगी तो शायद ही सकता है अवैध हथियारों का सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाए.
थाना प्रभारी बोले शराब माफियाओं और अवैध काम करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि एसपी बीरेंद्र जैन सर के निर्देशन में लगातार पुलिस अवैध रूप से शराब बेचने वालों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.लगातार पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
और आगे भी करेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इसी क्रम में यह कार्रवाई पुलिस ने की है आरोपी के खिलाफ आवकारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है.