मऊगंज : पुलिस को गुरुवार शाम नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली, जब नईगढ़ी रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के पास घेराबंदी कर एक बिना नंबर की बोलेरो से 1140 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की गई। इस गाड़ी से बीएससी थर्ड ईयर का छात्र पुष्पेंद्र गुप्ता और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में छात्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह गाड़ी की किश्त और आर्थिक तंगी से परेशान था. मजबूरी में उसने कमीशन के लालच में नशे की तस्करी शुरू की.उसने यह भी कबूला कि वह सीधे तौर पर चुरहट निवासी कथित तस्कर सरगना राहुल सिंह गहरवार के संपर्क में था.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल पहले भी नशीली दवाओं की तस्करी में संदिग्ध रह चुका है. गिरफ्तार छात्र ने बताया कि सिरप की यह खेप बनारस से मंगाई गई थी और इसे रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में सप्लाई किया जाना था.लेकिन इससे पहले ही पुलिस की सटीक योजना के तहत कार्रवाई कर सबकुछ जब्त कर लिया गया.
पूरी कार्रवाई एसपी दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में एएसपी विक्रम सिंह व एसडीओपी सची पाठक की निगरानी में की गई. यह सफलता नशे के खिलाफ प्रशासन की प्रतिबद्धता और सतर्कता का परिणाम है, जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने का प्रयास कर रही है.