Gold Smuggling Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुबई से दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री के बैग से 24 कैरेट शुद्धता वाला 2 किलोग्राम सोना बरामद किया. सोने की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.91 करोड़ है.
दरअसल, 25 अप्रैल को दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट संख्या SG-6 से उतरे एक यात्री को अफसरों ने एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल के निकास द्वार पर संदेह के आधार पर रोका. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री के हाव-भाव और गतिविधियों को संदिग्ध पाते हुए उसे जांच के लिए रोकने का फैसला लिया. जब यात्री को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजराया गया, तो कोई धातु डिटेक्शन का सिग्नल नहीं आया.
इसके बावजूद उसके सामान को एक्स-रे मशीन से गुजारा गया जहां अधिकारियों को कुछ असामान्य छवियां दिखाई दीं. शक गहराने पर उसके बैग की गहन तलाशी ली गई, जिसके दौरान सोने की दो ईंटें बरामद हुईं.
जयपुर का रहने वाला है आरोपी
अफसरों द्वारा पकड़े गए यात्री की उम्र 40 वर्ष है. वह राजस्थान के जयपुर का निवासी है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह दुबई से सोना भारत में अवैध रूप से लाने का प्रयास कर रहा था. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यात्री इस कार्य में किसी गिरोह के इशारे पर काम कर सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी जांच जारी है.
गोल्ड तस्करी के पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं?
सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने को सुरक्षित रखा है और यात्री के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है.
सोने की तस्करी में बढ़ोतरी
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि हाल के महीनों में दुबई समेत अन्य खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी के मामलों में वृद्धि देखी गई है. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और अवैध गतिविधियों से दूर रहें. अन्यथा, सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.