पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, खेत में मिली ग्लॉक पिस्टल और मैगजीन 

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गई है. इस बात का खुलासा मंगलवार को बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के एक अधिकारी ने किया.

Advertisement

बीएसएफ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार शाम को तलाशी अभियान चलाया और टीम फिरोजपुर के कामलेवाला गांव पहुंची.

अफसर के मुताबिक, कामलेवाला गांव में तलाशी के दौरान एक खेत से एक ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन और 35 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसे अधिकारियों ने फौरन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल, मैगजीन और मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए पाए गए, साथ ही पिस्तौल से एक स्टील की अंगूठी भी जुड़ी हुई मिली है.

अधिकारी ने बतायास कि बीएसएफ खुफिया विंग की विश्वसनीय सूचना और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है.

Advertisements