भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी नाकाम, 20 लाख की चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

बहराइच :  जिले में एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात भारत-नेपाल सीमा के एसएसबी चेकपोस्ट से एक नेपाली नागरिक को पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 20 लाख रुपये कीमत की चरस बरामद हुई.

Advertisement

रूपईडीहा थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि सात फरवरी की रात 8:30 बजे एसएसबी चेकपोस्ट से चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर नेपाल देश के जिला जाजकोट वार्ड नंबर चार पोस्ट पुल्मा निवासी बहादुर शाही को पकड़ लिया.

पूछताछ में वह घबराने लगा तो टीम ने उसके सामान की चेकिंग की। इसमें 415 ग्राम चरस बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

रुपईडीहा चेक पोस्ट पर उपनिरीक्षक रंजीत यादव और संतोष यादव के नेतृत्व में एसएसबी जवान नेपाल से आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे इस दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देते हुए उसकी गहन तलाशी ली गई तलाशी में उसके कपड़ों में छुपा कर रखी गई स्मैक बरामद की गई.

आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisements