चंदौली : स्थानीय पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस से 512.250 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. आज, 18 फरवरी 2025 को, उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी और राजेश सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त और चेकिंग पर थे, तभी सूचना मिली कि हरियाणा से बिहार की ओर अवैध शराब ले जाई जा रही है. पुलिस टीम ने हाईवे पर पुलिस लाइन के सामने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की.
कुछ देर बाद एक एम्बुलेंस (UP23T7999) चेकिंग पॉइंट पर पहुंची। पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें बने बॉक्स में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं. इनमें 54 पेटियां रॉयल स्टेज बैरल सिलेक्ट ब्रांड की (कुल 486 लीटर) और 3 पेटियां मैजिक मोमेंट ब्रांड की (कुल 26.250 लीटर) शराब पाई गई.
पुलिस ने एम्बुलेंस चालक कुनाल कुमार, निवासी कटरा, मनेर, पटना (बिहार) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह प्रदेश बदलने पर एम्बुलेंस की नंबर प्लेट बदल देता था. पुलिस को मौके से तीन अलग-अलग नंबर प्लेट (UP23T7999, BR01PJ8960, BR01PD1241) भी बरामद हुईं.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चंदौली में आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है.