चित्तौड़गढ़ : जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान एक कंटेनर से 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है. इस मामले में उत्तरप्रदेश के आरोपी को गिरफ्तार किया है. कंटेनर में कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी.
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत थानाधिकारी भादसोड़ा के निर्देशन में पुलिस टीम ने चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हाईवे स्थित सरहद बागुण्ड पर नाकाबन्दी करते हुए एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवा कर तलाशी के दौरान उसमें कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून भरे हुए थे,जिन्हें हटाकर देखा तो कंटेनर में प्लास्टिक के कट्टो में भरा 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला.
कंटेनर चालक की पहचान ईबले हासन पुत्र अनावर अली निवासी बदायूं जिले के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर कंटेनर सहित डोडा चुरा जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भादसोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.