पाली में मां के साथ चारपाई पर सो रहे 2 मासूम भाइयों को सांप ने डस लिया। सांप के डसने पर दोनों भाई एक साथ रोए तो आवाज सुनकर मां उठी। कमरे की लाइट जलाई तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
घबराई मां उठकर अपने ससुर को बुलाने गई तो उसे बरामदे में सांप दिखाई दिया। उसके चिल्लाने पर बरामदे में सो रहे ससुर ने लाठी से सांप को मार डाला। इसके बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।
बड़े भाई को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे भाई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सुमेरपुर ले जाते समय रास्ते में छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया। मामला देसूरी उपखंड के दुदापुरा गांव का है।
बच्चों को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत मां रिंकू (30) ने बताया- रात को मैं अपने 8 महीने के बेटे नक्ष और 3 साल के बेटे कार्तिक के साथ कमरे में चारपाई पर सो रही थी। मेरे ससुर दोलाराम बाहर बरामदे में सो रहे थे। आज सुबह करीब 4:30 बजे दोनों बच्चों को सांप ने डस लिया। दोनों बच्चे एक साथ रोए तो उनकी आवाज सुनकर मैं उठी।
दोनों बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कमरे की लाइट जलाने पर उनके मुंह से झाग निकलता दिखा। इस पर मैं कमरे के बाहर ससुर को जगाने गई तो बरामदे में सांप दिखाई दिया। मेरे ससुर ने लाठी से सांप को मार दिया। तब तक जहर के असर से बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ गई।
गांव के सरपंच ने पहुंचाया हॉस्पिटल रिंकू ने बताया- मेरे ससुर के पैर में फ्रैक्चर है। उन्होंने फोन पर गांव के सरपंच दौलत राईका को जानकारी दी तो वे गाड़ी लेकर आए और बच्चों को सादड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद बड़े बेटे कार्तिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि नक्ष को सुमेरपुर रेफर कर दिया। सुमेरपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में नक्श ने भी दम तोड़ दिया। बच्चों के पिता बाबूलाल उत्तराखंड में होटल में नौकरी करते हैं।