झपटामारी की वारदात का खुलासा: सहारनपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, महिला का सामान बरामद

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने एक छिनैती की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया है.थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर झपटामार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन, लेडीज पर्स, पासबुक, आधार कार्ड, 700 रुपये नकद, पायजेब और घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. घटना 26 जुलाई 2025 की है जब मातागढ़ पुराना कलसिया रोड निवासी मीनू शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनका पर्स छीन लिया था. पर्स में मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, लगभग 1000 रुपये और घर की चाबियां थीं. इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था.

एसएसपी सहारनपुर ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की. पुलिस ने दाल मंडी पुल से आगे पांवधोई नदी के ऊपर बनी पार्किंग से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की पहचान हमजा पुत्र उस्मान निवासी मदीना कॉलोनी और मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद खालिद निवासी खाता खेड़ी के रूप में हुई है.पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को उन्होंने स्कूटी सवार महिला का पीछा करके भरावां ढाबा के पास उसका पर्स छीन लिया था. वे बरामद सामान का बंटवारा करने के लिए ही मोके पर एकत्रित हुए थे जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

 

Advertisements
Advertisement