सुल्तानपुर हाईवे पर दिनदहाड़े छिनैती, शादी के खर्च का बैग ले उड़ा शातिर बदमाश

सुल्तानपुर : जिले में एक शादी समारोह की खुशियां छिनैती की घटना से गम में बदल गई. लखनऊ-बलिया हाइवे पर स्थित मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे पर यह घटना गुरुवार की देर शाम को हुई।.कुड़वार थाने के खरगपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार दूबे के बेटे सूरज दूबे की शादी थी। बारात लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया गांव जा रही थी.

 

गुरुवार देर शाम सवा 8 बजे के करीब दियरा चौराहे के पास रवींद्र कुमार दूबे गाड़ी से उतरे। उनके हाथ में शादी के खर्च के लिए 50 हजार रुपये का बैग था।इसी दौरान एक युवक ने बैग छीन लिया। वह खुद चोर-चोर चिल्लाता हुआ सुल्तानपुर की तरफ भागा। वहां पहले से खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गया।मोतिगरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

 

पुलिस ने चौराहे पर लगे 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, लेकिन वह पहले से ही बंद था.थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार घटना के समय पुलिस चौराहे पर मौजूद थी.उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement