राजनांदगांव: बीते दिनों कुछ लोग छुरिया की पहाड़ी पर स्थित दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. पहाड़ी पर मंदिर होने के कारण यहां पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई गई है. इन सीढ़ियों से चढ़ने उतरने के दौरान दोनों तरफ घना जंगल है. कुछ श्रद्धालु जब मंदिर दर्शन कर वापस आ रहे थे इस दौरान लोगों ने काला तेंदुआ (black Leopard) देखा. लोगों ने इसका वीडियो बनाया और एक दूसरे को भेजने लगे. दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी पर काला तेंदुआ दिखने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं. वन विभाग तक जब ये बात पहुंची तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है.
छुरिया दंतेश्वरी मंदिर जाने पर रोक: राजनांदगांव वन विभाग ने मंदिर के आसपास के पूरे एरिया में मुनादी कर पहाड़ के आसपास नहीं जाने को कहा है. इसके साथ ही मंदिर जाने पर भी रोक लगा दी है. जंगल और पहाड़ी के आस पास ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग को काला तेंदुआ दिखने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है लेकिन पूरा अमला अलर्ट है.
राजनांदगांव वन विभाग अलर्ट: डीएफओ आयुष जैन ने बताया “कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें छुरिया मंदिर की पहाड़ी में ब्लैक लेपर्ड दिखा है. लोगों की सेफ्टी के लिए वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है. मंदिर के नीचे और आसपास क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है. लोगों को सूचित कर दिया गया है कि जंगल की तरफ और पहाड़ी की तरफ बिल्कुल ना जाएं. जंगल से लगे हुए घरों में रहने वालों को रात में भी लाइट जलाकर रखने को कहा गया है. टीम भी लगातार सुबह शाम वहां ड्यूटी पर लगी हुई है.”
तेंदुए का रंग काला क्यों: डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि इसे मेलानिस्टिक लेपर्ड कहा जाता है. मैलनिज्म एक कंडीशन होती है, जिसके कारण कलर डिफरेंस हो जाते हैं.