मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर, कई बड़े लीडर्स का खात्मा, मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका..

गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ताबड़तोड़ फायरिंग से फोर्स ने 27 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मृत नक्सलियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक-एक कर ढेर किया।

Advertisement

रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। सोमवार को भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो मंगलवार को भी जारी है। करीब 1000 जवानों ने 50 नक्सलियों को घेर रखा है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।

नक्सलवाद को करारा जवाब: अमित शाह

नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।

जंगल में उड़ाए जा रहे ड्रोन

खबरों माने तो गरियाबंद में नेशनल और स्टेट लेवल के बड़े नक्सली इकट्ठा हुए थे। बस्तर में बढ़ते फोर्स के हमलों के बीच सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां जुटे थे। भालुडिग्गी इलाके को अब तक नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा था‌, लेकिन ऑपरेशन के बाद यह बड़ा ठिकाना भी साबित हुआ। अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है, जिनकी सर्चिंग के लिए जंगल में ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं।

मारे गए नक्सलियों में गुड्डू भी शामिल

मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था। इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Advertisements