Vayam Bharat

जशपुर: जिले में अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, कुल 500 किसानों को 6.2 करोड़ रुपए से अधिक का हुआ भुगतान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में 14 नवम्बर से अब तक 3156.76 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. अब तक जिले के 500 किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 6,20,58,600 रूपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.

Advertisement

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51826 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 6251 नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. अधिकारियों ने बताया कि 28 नवम्बर की स्थिति में 500 किसानों से 3156.76 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए शुक्रवार तक कुल 3486.16 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस से लेकर अगले सप्ताह तक कुल 1693 किसानों के लिए के लिए 11072 मीट्रिक टन का टोकन जारी किए गए हैं.

Advertisements