एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 15 जुलाई को भारत में पहली कार लॉन्च की थी. इसके साथ ही कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. कार की लॉन्चिंग के डेढ़ महीने की बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये संख्या 600 यूनिट्स से थोड़ी ज्यादा है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि टेस्ला को भारत में मिड-जुलाई से बिक्री शुरू करने के बाद अब तक 600 से ज्यादा कारों के ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि शुरू में डिलीवरी सिर्फ दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में की जाएगी.
मुंबई के बाद टेस्ला ने अपना दूसरा शोरूम दिल्ली में खोला है और अब गुरुग्राम में खोलने की तैयारी कर रही है. कंपनी 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. Model Y की बुकिंग 22,000 में की जा सकती है, जो कि नॉन-रिफंडेबल है.
कितनी है गाड़ी की कीमत?
टेस्ला के मॉडल Y को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Tesla Model Y के फीचर्स
Model Y में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इनमें ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है, जो इमरजेंसी में गाड़ी को खुद रोक देता है. इसके अलावा, टक्कर से बचने के लिए एक अलार्म सिस्टम है जो आसपास के वाहनों को डिटेक्ट करता है.
कार में ऑटोपायलट और फुल सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, हालांकि भारत में इन्हें अभी मंजूरी नहीं मिली है. दोनों मॉडल 6 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं. साथ ही, इनमें हाई-फास्ट चार्जिंग की सुविधा है जिससे गाड़ी केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.