आम के लिए इतनी बेरहमी, टीचर की दरिंदगी से सहमा मासूम, शरीर पर गहरे जख्म

भीलवाड़ा : जिले के हनुमान नगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल टीचर ने आम के पेड़ से कच्चे आम तोड़ने पर एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के परिजनों का कहना है कि मारपीट इतनी क्रूर थी कि डर के मारे बच्चे ने पैंट मे ही शौच कर दी. और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी आए हैं.

 

पीड़ित बच्चे के पिता चैन सिंह मीणा ने हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा आवासीय कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. खेल के दौरान पास ही लगे आम के पेड़ से बच्चों ने कुछ कच्चे आम तोड़ लिए, जिससे नाराज़ होकर पास में ही रहने वाले टीचर ने उनके बेटे को पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर बांध कर बेरहमी से पीटा.

 

 

चैन सिंह का आरोप है कि पिटाई इतनी जोरदार थी कि बच्चा डर के कारण शारीरिक संतुलन खो बैठा. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बच्चे के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. हनुमान नगर थाना अधिकारी गणेश राम ने जानकारी दी कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे का मेडिकल चेकअप कराया, जिसमें मामूली चोटें पाई गई हैं. टीचर के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी गई थी, लेकिन आरोपी टीचर मौके पर नहीं मिला. उसके परिजनों को थाने बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement