Left Banner
Right Banner

मोबाइल पर इतनी बात… पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर बोरे में शव भरकर डैम में फेंका

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और समझदारी की नींव पर टिका होता है, लेकिन जब इस रिश्ते में शक की दीमक लग जाती है तो प्यार और भरोसे की जगह टूटन और त्रासदी ले लेती है. डिंडोरी जिले से सामने आई यह घटना इसी कड़वे सच को उजागर करती है. आरोपी चंद्रभान और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी. पत्नी द्वारा मोबाइल पर लगातार बातचीत करना और दूरी बढ़ने से चंद्रभान के मन में शक गहराता गया. विश्वास की जगह जब शक ने ले ली तो यह रिश्ता बिखरने लगा और पत्नी नाराज होकर घर छोड़ गई. इसी रिश्ते की दरार ने एक युवक की जान ले ली.

दरअसल मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है, जहां पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर उसका शव डैम में फेंक दिया गया. यह दिल दहला देने वाला मामला शाहपुर थाना अंतर्गत गनवाही गांव का है. मृतक की पहचान 34 वर्षीय भूपेंद्र यादव के रूप में हुई है, जिसका शव मुड़की डैम में पुल के नीचे उतराता मिला.

पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी चंद्रभान, जो कि हाल ही में राजस्थान से मजदूरी कर होली के त्योहार पर अपने गांव लौटा था, को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. पत्नी द्वारा लगातार फोन पर बात किए जाने और दिन-रात मोबाइल में व्यस्त रहने से चंद्रभान को संदेह हुआ कि उसकी पत्नी और भूपेंद्र यादव के बीच अवैध संबंध है. इसी शक और घरेलू कलह के चलते पत्नी ने चंद्रभान का घर छोड़ दिया था.

इससे मानसिक रूप से परेशान चंद्रभान ने 4 अप्रैल की रात को अपने गुस्से और शक के चलते भूपेंद्र यादव की हत्या की योजना बनाई. इस नृशंस हत्या को अंजाम देने में चंद्रभान ने एक नाबालिग बच्चे की मदद ली. दोनों ने मिलकर पहले भूपेंद्र पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद चंद्रभान ने शव को बोरे में भरकर उसमें भारी पत्थर बांधे और मुड़की डैम के गहरे पानी में फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसने मृतक की बाइक को भी पानी में फेंक दिया, ताकि किसी भी प्रकार के सुराग न मिल सके.

इस मामले को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए केवल 48 घंटे के भीतर आरोपी चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक की बाइक और अन्य सबूत बरामद कर लिए गए हैं. डिंडोरी में हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

 

Advertisements
Advertisement