Vayam Bharat

ताकि बात न आए बाहर… कांग्रेस की बैठक में नेताओं से ले लिए गए मोबाइल

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के शताब्दी समारोह का कार्यक्रम हो रहा है. ये समारोह दो दिन (26 और 27 दिसंबर) चलेगा. समारोह के पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होने से पहले नेताओं के मोबाइल फोन ले लिए गए. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक शुरू होने से पहले कहा, आप अपनी सीट पर बैठे रहिए. वहीं पार्टी कार्यकर्ता आएंगे. आप अपना मोबाइल उनको देकर टोकन ले लीजिए. आपको मोबाइल फोन बाद में मिलेंगे.

Advertisement

पार्टी की सीडब्ल्यूसी बैठक पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि दोपहर 2.30 बजे हमारे सभी नेता एकत्र होंगे और सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य बैठक स्थल पर मार्च करेंगे. सीडब्ल्यूसी बैठक में कार्यसमिति के सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और पूर्व सीएम समेत केवल 150 लोग भाग लेंगे. सांसदों समेत पार्टी के बाकी नेता कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे.

यह केवल कांग्रेस का नहीं, पूरे देश का कार्यक्रम है

उन्होंने बताया कि वो कल यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के बाद रैली में भी भाग लेंगे. यह केवल कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं बल्कि पूरे देश का कार्यक्रम है. आज ही के दिन 1924 में दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. इसी समय सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होगी, जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि देश कैसे आगे बढ़ेगा और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगा.

नफरत की कोई दवा नहीं है

सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी द्वारा कथित तौर पर भारत का विकृत नक्शा दिखाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं है. कुछ नेताओं को शायद पता नहीं था कि उन्होंने कुछ गलतियां की हैं. हमने उन्हें पहले ही निर्देश दे दिया है और सब कुछ हटा दिया है. सब कुछ सही है. हमने भारतीय परंपरा के अनुसार सब कुछ किया है. नफरत की कोई दवा नहीं है.

आज देश को नव सत्याग्रह की जरूरत

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, बेलगावी में 100 साल पहले कांग्रेस का 39वां अधिवेशन हुआ था. उस अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी जी ने की थी. ये ऐतिहासिक जगह है. अब यहां ‘नव सत्याग्रह बैठक’ होगी. आज सत्ता में बैठे लोग देश में झूठ फैला रहे हैं. उनका काम सिर्फ संविधान का अपमान और लोकतंत्र को कमजोर करना रह गया है. इसीलिए आज देश को नव सत्याग्रह की जरूरत है.

Advertisements