अलवर: समाजसेवी CA श्रीकिशन गुप्ता की कार सोमवार अलवर से दिल्ली जाते समय बंबोरा की घाटी के पास चार बार पलटी खा गई. कार में सवार चारों लोगों की जान बच गई. जिनमें एक सीए श्रीकिशन गुप्ता की पत्नी सरोज गुप्ता थी.
जिनके हाथ में फ्रैक्चर है. जिनका निजी अस्पातल में ऑपरेशन हो रहा है. सीए श्रीकिशन गुप्ता ने बताया कि पत्नी सरोज गुप्ता सोमवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अलवर से दिल्ली जा रही थी. कार में एडवोकेट सूर्यकांत, कुक महेश सहित चार जने थे. ड्राइवर रोहित ने ओवरटेक करते समय साइड से कार ली.
साइड में पानी भरा होने के कारण कार डिवाइड से भिड़ गई. जिससे कार की रिम अटकने से संतुलन बिगड़ गया. कार की स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी. इस कारण तेज रफ्तार कार चार से पांच बार पलट गई. कार में सवार सरोज गुप्ता के हाथ में फ्रैक्चर आया है. बाकी तीनों को हल्की फुल्की चोटें हैं.