श्योपुर : ग्राम मठेपुरा निवासी दुलीचंद माहौर की 17 वर्षीय बेटी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बेटी की इंस्टाग्राम फ्रेंड मुस्कान निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) पर अपहरण की आशंका जताई है.घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुलीचंद माहौर (50) पुत्र बजरंगलाल माहौर रविवार को अपनी पत्नी अनीता के साथ कलमी का मेला देखने गए थे.घर पर उनकी बेटी अकेली थी.शाम करीब 6:30 बजे जब दोनों लौटकर घर आए, तो शीतल घर से लापता मिली.परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला.
पीड़ित पिता दुलीचंद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की इंस्टाग्राम पर मुस्कान नाम की युवती से दोस्ती थी.मुस्कान पहले भी दो बार उनकी बेटी से मिलने मठेपुरा आ चुकी है.उन्हें शक है कि वही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया है.कई दिन तक तलाश करने के बाद जब सुराग नहीं मिला, तो सोमवार को पिता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाश के लिए टीम गठित की गई है.संदिग्ध मुस्कान के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मां बोली इंस्ट्राग्राम पर हुई दोस्ती घर पर आना जाना था युवती का
दुलीचंद की पत्नी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई थी.उसका घर पर आना जाना शुरू हुआ. और अब मिर्जापुर की युवती पर थी. तभी हम कलमी मेले में चले गए. पीछे से बह युवती मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गई है.