‘सोशल मीडिया पोल को 80% लोगों का समर्थन’, एलॉन मस्क ने छेड़ी नए दल की चर्चा, X पर लिखा- ‘द अमेरिका पार्टी’

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती टूट गई है. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोल चलाया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल बनाया जाना चाहिए. अब उन्होंने इस पोल के नतीजों का खुलासा करते हुए कहा कि 80% लोगों ने समर्थन में वोट किया है.

मस्क ने X पर लिखा कि जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है, जो बीच के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करे और ठीक 80% लोगों ने इसका समर्थन किया है. यही नियति है. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा ‘The America Party’.

ये उस समय हुआ जब मस्क और ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज हो गई. मस्क ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए लिखा था कि मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते. इसके बाद उन्होंने लिखा कि ऐसी बेइमानी.

ट्रंप ने किया पलटवार

ट्रंप ने पलटवार करते हुए Truth Social पर मस्क को विश्वासघाती बताया और चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है कि एलन मस्क की सरकारी सब्सिडी और ठेके बंद कर दिए जाएं.

मस्क द्वारा सुझाई गई The America Party की बात अभी एक विचार मात्र है, लेकिन इसे अमेरिका की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब मस्क की सोशल मीडिया पहुंच और प्रभाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

अमेरिका में तीसरी पार्टी की चर्चा

बता दें कि 30 मई को डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क दोनों साथ में नजर आए थे. दोनों को एक-दूसरे के धन्यवाद कहते हुए सुना गया. उस दौरान एक पल को भी नहीं लगा कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए इतनी नफरत भी है, क्योंकि छह दिनों को अंदर ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर ऐसे भड़के की अपना आपा खो दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर मस्क ने हमलों को बौछार कर दी और दावा कर दिया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत पाते. मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग चला कर उन्हें हटाए जाने तक का समर्थन कर दिया और अमेरिका में तीसरी पार्टी की जरूरत को लेकर पोल तक करा दिया, जिसमें 80 फीसदी लोग मस्क से सहमत दिखे.

 

Advertisements