छतरपुर : आदिमजाति कल्याण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर ने 27 दिसम्बर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जांच कर मृतक की पत्नी और सास पर आत्महत्या के लिय उकसाने का मामला दर्ज किया है.
दरअसल छतरपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर रामकुमार त्रिवेदी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से एक रात पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था,जिसमें लिखा था की – “जिंदगी में एक समय आता है, जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है” और इस post के रिप्लाई में उनकी पत्नी मृगाछी त्रिवेदी ने लिखा था कि “जितना तुम समझ रहे हो उतना ही सामने वाला समझ रहा है और अच्छा है कि आप किताब ही बंद करो”
और आख़िरकार रामकुमार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच प्रारम्भ की, पुलिस ने गंभीरता से जांच की और जांच उपरांत यह पाया गया की पत्नी के द्वारा पति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था.
जिस दिन यह घटना हुई उस दौरान रामकुमार त्रिवेदी की पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी और उनकी सास रेखा तिवारी भी घर पर मौजूद थी, और इन दोनी ने रामकुमार को आत्महत्या के लिए उकसाया था, जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बी एन एस की धारा 108 और 3(5) के तहत पत्नी मृगाछी त्रिवेदी और सास रेखा तिवारी पर मामला दर्ज किया गया है.
एसपी छतरपुर अगम जैन ने बताया की सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई थी जिसमें यह मामला सामने आया था तत्काल इसमें मर्ग पंजीबद्ध किया था उसके बाद जो फरियादी पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया उसकी जाँच की गयीं उस आधार पर प्रकरण में 306 IPC और उसकी संबंधित जो BNS की धारा है उसके अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, मृतक की पत्नी और सास आरोपी बनाये गए हैं.