सुपौल में बोले समाजसेवी डॉक्टर अमन कुमार-गरीबों की कमाई पर डाका डाल रही है माइक्रो फाइनेंस कर्मी

सुपौल: सरायगढ़ प्रखंड अन्तर्गत सनपताहा गांव में दर्जनों कर्ज से दबे परिवार के सदस्यों ने लोन माफी आन्दोलन के तत्वावधान में इन्साफ के लिए आयोजित संकल्प सभा में भाग लिया. जिसमें सर्वसम्मिति से लोन माफ होने तक अपनी आवाज बुलन्द हेतु आन्दोलन करने का निर्णय लिया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डाॅ. अमन कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों के खून पसीना से कमाई गई संपत्ति पर डाका डाल रही है.

Advertisement

गरीब महिलाओं को डिजिटल साहूकार 25 हजार से 2 लाख रुपया लोन देकर 12 से 36 प्रतिशत ब्याज वसूलने का कार्य कर रही है. फाइनेंस कंपनी के अधिकांश कर्मी दबंग और राक्षस के रूप में कर्जदार के साथ पेश आते हैं. इनके साथ दिन प्रतिदिन गाली गलौज करते हैं. शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य करते हैं. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ गरीबों के धर्म व धन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. फाइनेंस कंपनी आजाद भारत में गरीबों का खून चूस रहे हैं फिर भी सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अनभिज्ञ हैं. यह हैरत की बात है. सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.

 

आंदोलन के नेतृत्वकर्ता डॉ कुमार ने कहा कि कर्ज से दबे हुए गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के कारण कई परिवार घर छोड़कर भागने को बेबस हैं. ऋण से पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर होने, ऋण के कारण गरीब परिवार के बच्चों का पठन पाठन बाधित है. ऐसी परिस्थितियों में कर्ज मुक्ति गरीबों का हक है. गरीबों को राहत के लिए ऋण माफी अति आवश्यक है. सरकार को चाहिए कि अभिलम्ब ऋण माफी की घोषणा करे. लोन माफी आन्दोलन के सूत्रधार डॉ. अमन कुमार ने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार कर्जदार से निष्पक्ष व्यवहार के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनी बाध्य है.

आरबीआई के फेयर प्रैक्टिस कोड के तहत ही किसी भी बैंक और फाइनेंस कंपनी के रिकवरी स्टाफ ग्राहक से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं, न ही किसी के सामने कर्जदार को शर्मिंदा कर सकते हैं. धमकी और गाली गलौज की बात दूर है. ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत पुलिस से कर सकते हैं. पुलिस की ओर से मदद न मिलने पर आप सिविल कोर्ट में जा सकते हैं. संबंधित बैंक की शिकायत आरबीआई से कर सकते हैं.

 

डॉ कुमार ने कहा कि कोई भी फाइनेंस कंपनी, बैंक या रिकवरी एजेंट सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही कॉल कर सकता है या घर व ऑफिस आ सकता है फिर भी कर्जदार महिलाओं को रात के 12 बजे भी फोन करके गाली गलौज देते हैं. जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. संकल्प सभा में कमलेश्वरी सादा,रामनारायण साह, मुकेश यादव, पूजा देवी, छेदनी देवी,बसंत राम, बृजलाल शर्मा, सुनीता देवी,गीता देवी, ललित देवी,रीता कुमारी,लाल बहादुर साह,बबली देवी आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

Advertisements