Uttar Pradesh: बहराइच में बलूचिस्तान की स्वाभाविक नेता महरंग बलौच के समर्थन में शुक्रवार किसान पीजी कॉलेज में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए कालेज प्रबंध समिति के सचिव तथा सीमा जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष मेजर डा. एसपी सिंह ने कहा कि महरंग बलौच के समर्थन में बुद्धिजीवियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया, और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मुख्य रूप से सेना से मांग की गई कि अवैध रूप से उसको गिरफ्तार करने का जो कार्य किया है, हम लोग उसकी निंदा करते हैं. ऐसी महरंग बलौच जिसके पिता का पाकिस्तान सेना ने नृशंस हत्या किया है, जिसके भाई का अपहरण किया गया है और तमाम बलौच पुरुषों को पाकिस्तान सेना ने गायब कर किया है, ऐसे लोगों की संख्या लाखों की है. ऐसे लोगों को उन सब के परिवार की महिलाओं को एकत्र करके और पाकिस्तान सरकार की चूलें हिलाने वाली बहन बलौच के समर्थन में हम सब एकजुट है, और भारत सरकार से मांग करते हैं कि कूटनीतिक तरीके से यूएनओ में महरंग बलौच के समर्थन में आवाज़ उठाएं. वह उसे बलूचिस्तान राष्ट्र की सर्वसम्मत नेता है, अवैध रूप से पाकिस्तान बलूचिस्तान पर अपना कब्जा छोड़े. हम सब यह मांग अपनी सरकार से करते हैं जो यूएनओ में और पाकिस्तान सरकार को दबाव में लेकर हमारी आवाज बुलंद करें.
गोष्ठी में सीमा जागरण मंच के जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य, कृष्ण कुमार, पंकज सिंह, राजवंत सिंह संजीव सिंह, विनय सक्सेना, सीडी सिंह बिशेन, उदय प्रताप सिंह, डॉ मोहम्मद उस्मान, ओमप्रकाश सोनी तथा डॉ राम बदन वर्मा इत्यादि बुद्धिजीवी मौजूद रहे.