टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रौशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरचरन सिंह के ‘लापता’ होने की खबर है (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sodhi missing). उन्हें आखिरी बार 22 अप्रैल को देखा गया था. वो दिल्ली एयरपोर्ट पर थे और मुंबई के लिए जा रहे थे.
गुरचरन सिंह के पिता हरजीत सिंह ने बेटे की ‘गुमशुदगी’ को लेकर जानकारी साझा की. हरजीत ने बताया कि गुरचरन सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. उन्होंने कहा, मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने हमसे सभी दस्तावेज ले लिए हैं और मामले की तेजी से जांच करने का वादा किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हरजीत सिंह ने आगे कहा कि SHO ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन किया और आश्वासन दिया है कि वो गुरचरन को जल्द ही ढूंढ लेंगे. चिंतित पिता ने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा इस समय जहां भी हो, ठीक हो और खुश हो. इधर मामले की जानकारी आने के बाद 25 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली के पालम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
गुरचरन की मां के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने की भी बात सामने आई है. हालांकि उनके पिता ने बताया कि उनकी पत्नी ठीक हैं और घर पर हैं. हरजीत ने बताया कि परिवार चिंतित है, और उन्हें कानून और ईश्वर पर भरोसा है.