सूरत शहर के वेसू इलाके में एक निजी कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अक्षत शाह ने एलिगेंट होटल की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना 15 अप्रैल की है, जब अक्षत ने होटल में चेक-इन किया और कुछ घंटे बाद नीचे कूद गया.
पुलिस जांच में पता चला है कि अक्षत ने खुदकुशी से पहले पास की एक दुकान से 260 रुपये का चाकू खरीदा था और होटल के कमरे में जाकर खुद पर कई वार किए. फिर उसने होटल की खिड़की से कूदकर जान दे दी.
सॉफ्टवेयर इंजीनयर ने की खुदकुशी
पहले उसके शरीर पर मिले गहरे जख्मों की वजह से हत्या की आशंका जताई गई थी. परिवार ने भी जांच की मांग की थी, लेकिन फॉरेंसिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि यह आत्महत्या का मामला है.
अक्षत के पास से एक बैग, मोबाइल, लैपटॉप और एक डायरी मिली है. डायरी में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा मुझे माफ कर दो, मैं यहां रहने के लायक नहीं हूं, मुझे घुटन हो रही है. उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अक्षत ने खुदकुशी से पहले अपनी कंपनी को ईमेल भेजा था और पत्नी का नंबर देकर उन्हें सूचना देने के लिए कहा था. उसी आधार पर पत्नी ने होटल से संपर्क किया, लेकिन तब तक अक्षत होटल की चौथी मंजिल से कूद चुका था. वेसू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अक्षत के मोबाइल व लैपटॉप को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.