महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में एक युवक लापता हो गया है। 3 जुलाई को स्टॉप डैम के पास शोभाराम पांडेय (40 साल) खड़ा था, तभी अचानक मिट्टी धसने से वह गायब हो गया। पास खड़े मछुआरों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी।
कोटवार के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। अब बचाव दल ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर डैम में उतरेगा।
भिलाई से बुलाई गई NDRF की 33 सदस्यीय टीम 4 जुलाई की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। स्टॉप डैम से मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा है। बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।
बचाव कार्य जारी
मौके पर सरायपाली विधायक चातुरी नंद के साथ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शोभाराम का कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव कार्य लगातार जारी है।