उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जैसलमेर बॉर्डर (भारत-पाकिस्तान सीमा) पर तैनात भारतीय सेना के जेसीओ की पत्नी से दो बदमाशों ने ब्लैकमेल कर दो बार में एक लाख रुपये वसूल लिए. अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे थे. पैसे न देने पर बदमाश महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसी शिकायत पीड़िता ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य से की है. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक इंक्लेव की रहने वाली महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जेसीओ हैं. इस समय राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर तैनात हैं. महिला अपने बच्चों के साथ बरेली में रहती है. इसी दौरान दो स्थानीय युवकों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025