Vayam Bharat

सुकमा में मुठभेड़ के बाद लौटे जवान, मारे गए 6 नक्सलियों की शिनाख्त, 21 लाख का था इनाम

सुकमा में मारे गये 6 नक्सलियों की शिनाख्त हो गयी है. शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मृतक नक्सलियों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने 7 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों का शव बरामद किया.

Advertisement

देर शाम 6 नक्सलियों की शिनाख्त के बाद 4 अन्य की पहचान की जा रही है. घटनास्थल से AK-47, इंसास और एसएलआर राइफल, 6 भरमार बंदूक, एक टैब समेत विस्फोटक भी बरामद किए गये हैं. शव के साथ बरामद हथियार लेकर जवान सुकमा मुख्यालय पहुंच गये. बस्तर आईजी सुंदरराज पी और डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों पर लाखों का इनाम था.

मुठभेड़ में लाखों के इनामी नक्सली ढेर

मड़कम मासा, आठ लाख का इनामी नक्सली

दूधी हूंगी, दो लाख की इनामी नक्सली

लखमा माड़वी, पांच लाख का इनामी नक्सली

मड़कम जीतू, दो लाख का इनामी नक्सली

मड़कम कोसी, दो लाख की इनामी नक्सली

कोवासी केसा, दो लाख का इनामी नक्सली

मारे गए नक्सली माओवादी संगठन में प्लाटून नंबर -4 के बताये जा रहे हैं. कुछ दिनों से कोंटा और भेज्जी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना लगातार मिल रही थी. सूचना पर सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम को नक्सलियों की घेराबंदी के लिए एलारमड़गु, पालोड़ी और पोटकपल्ली रवाना किया गया. सुबह 10 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. गोलियों का आवाज से इलाका थर्रा उठा.

दो घंटे तक जमकर होती रही फायरिंग

दो घंटे की भीषण फायरिंग के बाद मुठभेड़ थम गयी. दोपहर 12 बजे मुठभेड़ थमने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. घटनास्थल से 10 नक्सलियों के 10 शव और हथियार बरामद किये गये. मृतक नक्सलियों में तीन महिलाओं का शव भी शामिल था. आईजी सुंदरराज पी और डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में जवान नक्सलियों पर भारी पड़े. उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम के ऑपरेशन से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.

Advertisements