Uttar Pradesh: मुरादाबाद में रेलवे की RRB टेक्नीशियन ग्रेड की परीक्षा में एक सॉल्वर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपों से शक्ति से पूछताछ की तो उसने अपने आप को राजस्थान के सवाई माधोपुर का रहने वाला बताए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है आरोपी ने बताए कि, राजस्थान के ही युवक के स्थान पर एग्जाम दे रहा था. इसके लिए उसे पैसे दिया गए, पुलिस टीम को मुखबिरी द्वारा सटीक जानकारी दी गई, तब जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले की तमाम परीक्षाओं में भी सॉल्वर गैंग की गिरफ्तारियां होती रही है लेकिन पुलिस उनके आका तक नहीं पहुंच पाती सॉल्वर लखन मीना राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बामनवास मीना कोलेता का रहने वाला है. मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिस छात्र राजकुमार मीना के स्थान पर वो परीक्षा दे रहा था, उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. राजकुमार मीना भी सवाई माधोपुर में मीना कलेता बामनवास का ही रहने वाला है.
मुरादाबाद के MIT कॉलेज में रेलवे की RRB टेक्नीशियन ग्रेड की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली कि, कमरा नंबर 403A में राजकुमार मीना के स्थान पर लखन मीना नाम का सॉल्वर एग्जाम दे रहा है. इस सूचना के बाद बेन्यू इंचार्ज पप्पू राजा ने सीट पर जाकर चेक किया. परीक्षा दे रहे छात्र से आधार कार्ड मांगा गया तो आधार कार्ड और छात्र से आधार कार्ड मांगा गया तो आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगा फोटो अलग था. सख्ती से पूछताछ करने पर छात्र ने अपना नाम लखन मीना बताया. जबकि ये सीट जिस पर वो एग्जाम दे रहा था, वो राजकुमार मीना नाम के छात्र के लिए एलॉट थी. इसके बाद पकड़े गए सॉल्वर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी छात्र और सॉल्वर के खिलाफ केस दर्ज किया है.