उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रयागराज के महाकुंभ में सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “भारत में एकता जरूरी है. अगर भारत पर संकट आया तो इसका मतलब सनातन धर्म पर संकट आना है. अगर संकट आ गया, तो कई संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत की सनातन संस्कृति दुनिया में तलवार के दम पर नहीं पहुंची बल्कि अपने सद्भाव के उपदेश के जरिए पहुंची. जितना सकारात्मक माहौल है उतनी ही चुनौतियां भी होती है. याद रखो किसी भी धर्म में 2 चीजों पर ध्यान रखना होगा. सनातन धर्म एक वट वृक्ष है, इसकी तुलना झाड़ से मत करो.” उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में अन्य संप्रदाय की उपासना विधि हो सकती है लेकिन धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म, यही मानव धर्म है. कुंभ से एक संदेश देना है.
यह ताकत है सनातन धर्म की और यही ताकत है हमारे पूज्य संतों की…
यहां कोई जाति, कोई पंथ व संप्रदाय और नाम नहीं पूछता है… pic.twitter.com/KEojOQk4Ae
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2025
‘PM भी कहते हैं…’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम भी कहते हैं कुंभ का संदेश यही है कि एकता से ही देश अखंड रहेगा. भारत सुरक्षित रहेगा तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा. अगर भारत पर संकट आएगा तो वो संकट सनातन धर्म पर आएगा और अगर सनातन धर्म के ऊपर संकट आएगा तो फिर भारत में कोई संप्रदाय अपने आपको सुरक्षित महसूस न करे. संकट की नौबत आने न पाए, एकता का संदेश जरूरी है.”