किसी ने उतारे कपड़े, तो कोई हुआ बेहोश… यहां फ्लाइट में गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, देखें VIDEOS

ग्रीस के एथेंस से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वो तीन घंटे से अधिक समय तक भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को पसीना आ रहा था और कुछ ने तो गर्मी के कारण अपने कपड़े भी उतार दिए. जबकि कुछ लोग बेहोश हो गए.

स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट गर्थ कॉलिन्स ने फ्लाइट में सवार थाई फाइटर डेमियन कॉलिन्स का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें डेमियन को बुरी तरह पसीना आते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पीछे के खड़े लोग लगातार खुद को पंखा कर रहे हैं. लोग इस दौरान खुद को हाइड्रेट करने की कोशिश करते दिखे.

https://www.instagram.com/reel/C8DBfZEInvd/?utm_source=ig_web_copy_link

गार्थ ने डेमियन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘डेमियन कोलिन्स, जब वह @qatarairways की फ्लाइट QR204 में 3.5 घंटे तक बंद दरवाजों में रहे, कोई एयर कूलिंग नहीं थी, और कुछ खाने को नहीं था, लोग बाहर निकल रहे थे और घबरा रहे थे. डेमियन एक फिट प्रशिक्षित एथलीट हैं, तो आप किसी भी सामान्य व्यक्ति को इससे कितना खतरा होगा, इसकी कल्पना कर सकते हैं. वर्तमान में, यात्री यह जानने के लिए चेक-इन काउंटरों पर कतार में खड़े हैं कि उन्हें एथेंस से कब बाहर निकाला जाएगा और दोहा में उनकी कनेक्टिंग उड़ानों के बारे में क्या किया जाएगा.’

गार्थ कॉलिन्स के अनुसार, विमान के एक अन्य वीडियो में लोगों को गर्मी के कारण संघर्ष करते देखा जा सकता है और वो इनफ्लाइट मैगजीन्स से खुद को पंखा कर रहे हैं. द मिरर के अनुसार, यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिए एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में लौटने को कहा गया. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार विलंबित फ्लाइट सोमवार शाम 6:20 बजे उतरने के बाद मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे दोहा पहुंची.

मिरर ने ये भी बताया कि कतर एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, ‘कतर एयरवेज सोमवार 10 जून 2024 को एथेंस (ATH) से दोहा (DOH) तक की फ्लाइट संख्या QR204 में यात्रा करने वाले यात्रियों से देरी के लिए माफी मांगती है, जो एक तकनीकी समस्या के कारण हुआ था.’

Advertisements
Advertisement