Vayam Bharat

तालाब में नहाते वक्त हुआ कुछ ऐसा! महिला की हो गई मौत

जांजगीर क्षेत्र के सेवई गांव के डीहपारा में तालाब में नहाते समय महिला तालाब में डूबने गई. हादसे में महिला बिंदु बाई महंत की मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला बिंदुबाई महंत को जिला अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्गकायम किया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

– दरअसल, सेवई गांव के डीहपारा निवासी हवा दास महंत की पत्नी बिंदु बाई महंत, गांव के तालाब में नहाने जाने की बात कहकर निकली थी और नहाने के लिए कपड़ा लेके पहुंची थी. जब वह नाहा रही थी.

इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई. ग्रामीणों ने महिला को तालाब में डूबते देखा, इसके बाद महिला को तालाब से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और  डॉक्टर ने महिला बिंदु बाई महंत को मृत घोषित कर दिया.

मामले में जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और फिर मृतिका महिला के शव को परिजन को सौंप दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. मामले में परिजन का बयान भी लिया जा रहा है. इधर, इस घटना में बाद परिजन सदमें हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisements