Vayam Bharat

शिवलिंग के साथ किया कुछ ऐसा… पकड़ी गईं महिलाएं तो बोलीं- सपने में आए थे भोलेनाथ

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन महिलाओं ने आजीबो-गरीब हरकत की है. जिसने भी उनकी हरकत के बारे में सुना वो दंग रह गया. तीनों महिलाओं ने गांव के मंदिर में शिवलिंग को ईट-सीमेंट से चुनवा दिया. ईंट-सीमेंट से चुनवाने के बाद रेलिंग में करंट और बाहर से ताला भी लगा दिया. मंदिर में दर्शन करने आए स्थानीय लोगों ने ये सब देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया और पुलिस को इसकी दी सूचना.

Advertisement

हंगामे के बाद तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. दो महिलाओं को तो उसी समय पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया. तीसरी महिला अभी फरार है. हिरासत में ली गई एक महिला ने जब ऐसा करने का कारण बताया तो पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि लोगों के अंदर इतना अंधविश्वास भी है.

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर का है. यहां राजीव आवास योजना की मल्टी के पास एक शिव मंदिर है. लोग वहां रोज पूजा करने आते हैं. लेकिन सोमवार को जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है. इसके साथ ही रेलिंग में करंट के साथ-साथ बाहर से ताला लगा दिया गया है, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच की गई तो पता लगा कि राजीव आवास में रहने वाली एक 45 साल की महिला कृष्णा, विमला और सरिता अग्रवाल ने शिवलिंग को सीमेंट से चुनवाया है. इसके बाद पुलिस जब महिलाओं के घर पहुंची तो दो महिलाएं कृष्णा और विमला पुलिस को मिली गईं. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची. पकड़ी गई महिला कृष्णा और विमला ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस तरह शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है.

‘शिवलिंग बड़ा हो रहा है’

विमला ने उसका कारण भी बताया. उसने कहा कि साहब हमने शिवलिंग को बड़ा करने के लिए ऐसा किया है. अब वो बड़ा हो भी रहा है. पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा था? इस पर महिला ने बताया- रात को शिवजी भगवान ने खुद सपने में आकर मुझसे यह कहा. बोले कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है. इसलिए उसे अच्छे से ढक दो. हमने भगवान शिव की बात मानी और सीमेंट और ईंट से शिवलिंग को ढक दिया. अब से अपने आप बड़ा होता रहेगा. पुलिस ने फिलहाल दोनों महिलाओं की हिरासत में लेकर नोटिस पर छोड़ दिया है. जबकि तीसरी महिला सरिता अग्रवाल अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements