Left Banner
Right Banner

कभी साड़ी, कभी सलवार-कमीज, तो कभी… मुंबई में पकड़ा गया करोड़ों की संपत्ति वाला ‘बुर्का चोर’ 

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. नाम है रंजीत कुमार उपेंद्र उर्फ मुन्ना, लेकिन काम ऐसा कि पुलिस भी चौंक गई. रंजीत चोरी करता था, लेकिन किसी आम चोर की तरह नहीं. वह महिला बनकर पॉश सोसायटीज में दाखिल होता, गहनों पर हाथ साफ करता और फिर चुपचाप गायब हो जाता.

दरअसल, मलाड पुलिस ने बताया कि रंजीत महिलाओं की तरह कपड़े पहनता था. कभी साड़ी, कभी सलवार-कमीज, तो कभी बुर्का. चेहरा हमेशा दुपट्टे या घूंघट से ढंका होता था. उसने महिलाओं की चाल-ढाल तक सीख ली थी, ताकि कोई उस पर शक न करे. हर चोरी से पहले वह रेलवे ट्रैक के पास जाकर कपड़े बदलता था, ताकि CCTV कैमरों और लोगों की नजरों से बच सके.

पुलिस को सोना पिघलाने की मशीन, 36 तोले गहने, भारी नकदी, महिलाओं के कपड़े और चोरियों में इस्तेमाल होने वाले तमाम सामान मिले. जांच में पता चला कि रंजीत के पास मुंबई में फ्लैट, बिहार के गांव में बंगला, खेती की जमीन, 13 लाख रुपये बैंक में और अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की संपत्ति है.

देखें वीडियो..

एसीपी हेमंत सावंत ने बताया कि रंजीत कुमार उपेंद्र उर्फ मुन्ना के खिलाफ मुंबई में अब तक 8 चोरी के मामले दर्ज हैं और आगे और खुलासे होने की संभावना है. रंजीत ने चोरी की रकम से ही अपनी पूरी संपत्ति खड़ी की थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement