खजुराहो में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला:मर्डर कर बोला-इसका खून पीना है

खजुराहो में एक युवक ने हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। उसने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भरवा गांव की सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

Advertisement

वीडियो में आरोपी बेटा रामपाल (30) के दोनों हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं। पास में उसके पिता मनकू पाल (55) की लाश पड़ी है। वीडियो में आरोपी वह जोर-जोर से अपने पिता का खून पीने की बात कर रहा है। वीडियो में डायल 100 की गाड़ी और कुछ ग्रामीण भी दिख रहे हैं। उसने अपने चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी हमला किया था।

दादा के नाम वाली जमीन भी चाहता था आरोपी पूरा झगड़ा पुश्तैनी जमीन का है। ग्रामीणों का कहना है कि रामपाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है। कई सालों से उसका इलाज भी चल रहा है। रामपाल के तीन भाई हैं। जमीन बंटवारे को लेकर उसका आए दिन पिता से विवाद होता था। वो चाहता था कि उसके दादा के नाम की जमीन भी उसे मिले।

मंदिर से गदा उठाया और पिता को पीटने लगा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बात को लेकर दादा, पिता और बेटे में सोमवार सुबह भी विवाद हुआ। इसी बीच आरोपी पास के ही मंदिर गया और वहां से गदा उठाकर ले लाया। उसने पिता मनकू पाल पर गदा से वार करना शुरू कर दिया। बेदम पिटाई से पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

वीडियो सामने आया, आरोपी बोला- बच्चे भूखे हैं हत्या के बाद घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी रामपाल रस्सी से बंधा है, उसके पास ही पिता मनकू पाल का शव पड़ा हुआ है। पास ही पुलिस की डायल-100 गाड़ी खड़ी हुई है। कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं।

 

आरोपी रामपाल बड़बड़ाते हुए रहा है- इसने अभी एक लात मारी है। देखो यहां एक डंडा भी मार दिया है। देखो मैंने अपने पिता का खून पीया था। हमारे बच्चे बेचारे भूखे रो रहे हैं, भूखे हैं हमारे बच्चे, उषा, अनन्या। पूरा बताते हैं हम आपको, 40 हजार का तो संसार में मोबाइल चलेगा अब, पैसा इतना रहेगा, डरना नहीं हैं हमें तो। देखो इतनी हालत में कैसे हैं।

 

खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक मनकू के परिजन सुरेंद्र पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

 

सुबह रस्सी काटकर भागा, मंदिर से उठा लाया गदा धवाड़ पंचायत के सरपंच दिलीप पाठक ने बताया कि आरोपी रामपाल की बीते 20 से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। ग्वालियर में उसका इलाज चल रहा था। दो बार उसके ब्रेन का ऑपरेशन भी हो चुका है। कई बार यह गांव के अन्य लोगों पर भी हमला कर चुका है। 2 दिन से इसकी दिमागी हालत ज्यादा खराब हो गई, तो इसे परिवारवालों ने बांधकर रखा था। ये रस्सी काटकर सुबह भाग गया। उसने पहले नहाया और मंदिर से हनुमान जी की गदा उठाकर घटना को अंजाम दे दिया।

Advertisements