‘बेटे ने पीटा, दे रहा जान से मारने की धमकी…’ योगी सरकार के मंत्री ने बेटे-बहू पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से रिटायर्ड और वर्तमान में कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के डिप्टी चेयरमैन (दर्जा प्राप्त मंत्री) रमाशंकर जायसवाल ने अपने बेटे रोहित जायसवाल और बहू वर्धा त्रिपाठी पर उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में गोरखनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गोरखपुर के राजेंद्र नगर निवासी रमाशंकर जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी.

Advertisement

उन्होंने तहरीर में बताया कि उनका दूसरा बेटा रोहित जायसवाल गलत संगत और शराब की लत का शिकार है. रोहित अक्सर नशे में धुत होकर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता है, जिससे परिवार का माहौल हमेशा खराब रहता है. रमाशंकर ने बताया कि उनकी बहू वर्धा त्रिपाठी भी रोहित का साथ देती हैं और दोनों मिलकर परिवार वालों को परेशान करते हैं. रमाशंकर के मुताबिक, उन्होंने तंग आकर रोहित और वर्धा को घर से अलग रहने की सलाह दी थी, ताकि परिवार में शांति बनी रहे. लेकिन इस बात से गुस्साए रोहित और वर्धा ने उनके साथ मारपीट की. रमाशंकर ने किसी तरह खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई.

Ads

बेटे-बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया

रमाशंकर ने पुलिस को बताया कि रोहित ने साफ-साफ धमकी दी है कि वह घर नहीं छोड़ेंगे और ज्यादा दबाव बनाने पर उनकी हत्या कर देगा. इसके अलावा, बहू वर्धा त्रिपाठी भी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है. इन धमकियों और लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर रमाशंकर ने गोरखनाथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. गोरखनाथ क्षेत्र के सीओ रवि सिंह ने बताया कि रमाशंकर जायसवाल की तहरीर के आधार पर रोहित जायसवाल और वर्धा त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मारपीट और गाली गलौज का लगाया आरोप

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर ने बताया की रमाशंकर जायसवाल ने तहरीर देकर बहू और बेटे पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. रमाशंकर जायसवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रोहित की हरकतों से पूरा परिवार परेशान है. शराब की लत और गलत संगत की वजह से वह आए दिन घर में अशांति फैलाता है. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रोहित और वर्धा के व्यवहार से घर में तनाव का माहौल बना रहता है.

Advertisements