ससुराल पक्ष के साथ मिलकर बेटे ने मां को पीटा:बहू कुछ काम नहीं करती, दिन भर सोई रहती है कहने पर मारपीट, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सौतला बेटे ने अपनी पत्नी, सास और मौसी सास के साथ मिलकर मां की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। इससे महिला के सिर, हाथ-पैर में चोट आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम नावापारा मांड में रहने वाली अमरबती उरांव (45) पिछले कुछ सालों से कोसमनारा में अपने मामा के घर में रह रही थी। करीब 1 साल पहले उसका सौतला बेटा कामता उरांव का शादी गढ़उमरिया में गुमति उरांव के साथ हुआ था।

शादी के बाद से उसकी बहू गुमति उरांव अक्सर घरेलू बातों को लेकर अमरबती के साथ झगड़ा करती थी। गुरुवार को गुमति की मां और उसकी मौसी कोसमनारा मेहमानी से आ रहे थे। शुक्रवार की सुबह अमरबती करमा नृत्य देखकर घर लौटी। उसने अपनी बहू को कहा कि तुम्हारी मां और मौसी से बात करने नहीं दे रही हो।

तब गुमति की मां ने कहा की बेटी को कुछ मत बोलना, इससे अमरबती ने गुमति की मां को बताया कि तुम्हारी बेटी कुछ काम नहीं करती, दिन भर सोई रहती है और मेरा बेटा घर का सब काम करता है।

जान से मारने की धमकी भी दी

इसके बाद उनके बीच विवाद बढ़ गया और उसका बेटा भूपेन्द्र उरांव, सौतेला बेटा कामता उरांव, बहु गुमति, उसकी मां और मौसी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सभी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्कों और ईंट से उसे पीटा। मारपीट से अमरबती के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोंटें आई हैं।

घायल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद जब किसी तरह मामला शांत हुआ, तो इसकी सूचना उसने गांव के सरपंच और कोटवार को दी। साथ ही रविवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement