बरेली: जिले से एक कलयुगी बेटे का मामला सामने आया है, जहां उसने अपने माता-पिता को इस लिए पीटा उन्होंने गाना तेज आवाज में न बजाने को बोला. मामले में पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव मोहनपुर में एक पिता द्वारा बेटे को तेज आवाज में गाना बजाने से रोकने पर बेटे ने माता-पिता को पीट दिया. पीड़ित मोहम्मद इकलास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित पीते के अनुसार, उनका बेटा मोहम्मद अजीम दुकान पर तेज आवाज में गाने बजाता था. 30 अगस्त को जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो अजीम ने गुस्से में आकर अपने माता-पिता पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के समझाने पर उस दिन मे वो लोग रिपोर्ट दर्ज करने नहीं गए. लेकिन बाद में बेटे ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद देवरनियां पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर बेटे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.