दामाद ने चाकू से ससुर की नाक काटी:पत्नी की दूसरी जगह शादी करने से नाराज था, बातचीत के दौरान किया हमला

बाड़मेर में पत्नी की दूसरी जगह शादी करने से नाराज दामाद ने चाकू से ससुर की नाक काट दी। हमले में ससुर की नाक का हिस्सा कटकर अलग हो गया। घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे धोरीमन्ना के भागभरे की बेरी गांव की है।

ASI रावताराम ने बताया कि मोहनलाल (45) की बेटी की शादी दो साल पहले भवार निवासी रमेश कुमार (30) के साथ हुई थी। पति से अनबन के चलते महिला दो महीने पहले पीहर आ गई थी। महिला ने एक महीने पहले बाधा गांव के युवक से दूसरी शादी कर ली।

एएसआई ने बताया कि पत्नी के दूसरी जगह शादी करने से रमेश नाराज था। शुक्रवार सुबह रमेश कुमार अपने पिता जयराम विश्नोई समेत 8 लोगों को साथ लेकर मोहनलाल के घर पहुंचा।

मोहनलाल से बातचीत के दौरान रमेश कुमार ने चाकू से नाक पर हमला कर दिया। हमले में मोहनलाल की नाक का हिस्सा कटकर अलग हाे गया।

मोहन के चिल्लाने पर सभी हमलावर फरार हो गए। घरवालों ने मोहनलाल को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Advertisements