बाइक भिड़ंत में दामाद की मौके पर मौत, सास ने आठ दिन बाद तोड़ा दम

भरथना,इटावा: भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे पर ग्राम नगला गदईयन के समीप बीते सप्ताह बुधवार की देर शाम सवा 7 बजे दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत में दामाद अवधेश कुमार 35 पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम चलनिया मौजा बेर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.

जबकि बाइक पर पीछे बैठी मृतक की सास मीरा देवी पत्नी विजय नारायन निवासी हथनौली गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. घटना की खबर मिलते ही मृतक परिवार में बुरी तरह कोहराम मच गया. दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई.

और गंभीर रूप से घायल मृतक की सास मीरा देवी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां सास मीरा देवी का पिछले आठ दिनों से इलाज चल रहा था,लेकिन इलाज के दौरान मीरा देवी की दर्दनाक मौत हो गई.
बुधवार को पुलिस ने मृतका मीरा देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Advertisements
Advertisement