Left Banner
Right Banner

जमीनी विवाद में बेटे ने पिता-बुआ को मार डाला:कवर्धा में सब्बल से किया वार, दोनों नें मौके पर ही तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां रविवार रात जमीनी विवाद को लेकर युवक ने सब्बल से हमला कर पिता और बुआ को मार डाला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्राम इंदौरी में रामकुमार काठले (38) का पिता नरायण काठले से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार रात इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पिता और घर आई बुआ पर सब्बल से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथी मर्डर वेपन भी बरामद कर लिया है। CSP पंकज कुमार पटेल रामकुमार काठले का अपने बड़े भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी दोनों में विवाद हुआ था। बड़े भाई के साथ देने से नाराज छोटे ने पिता पर सब्बल से हमला कर दिया।

बीच-बचाव में आई बुआ पर उसने हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौत हो गई। आरोपी को खिलाफ 103 बीएनएस तहत केस दर्ज किया गया है। सिविल कोर्ट में पेश के आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement