जशपुर में बेटे ने पिता को मार डाला:घरेलू विवाद के चलते पत्थर से हमला सिर पर किया हमला,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पत्थर से हमला कर उसने पिता को मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आगडीह का है।

एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के अनुसार, मृतक के बड़े भाई रविशंकर राम ने 18 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि बंधु राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटे दीपक राम (25) से पारिवारिक मुद्दों को लेकर अक्सर विवाद होता था।

17 सितंबर की रात करीब 11 बजे झगड़े के बाद दीपक ने पिता पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। मृतक का शव गांव में एक मकान के सामने खून से लथपथ मिला। नाक, सिर, माथे और कनपटी पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम कराया।

सिर और कनपटी में गहरी चोट से मौत

डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में सिर और कनपटी में गहरी चोट से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पिता अक्सर कामधाम न करने और घर में पड़े रहने की बातें कहते थे।

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

घटना वाली रात भी इसी बात पर विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने पास पड़े फर्श पत्थर से पिता के सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि ग्राम आगडीह में बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता की पत्थर से हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

Advertisements
Advertisement