अल्मोड़ा : जिले के दन्या थाना क्षेत्र के नेनौली गांव में एक 60 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का नाम गोपुली देवी पत्नी लीलाधर बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने महिला के मानसिक रूप से कमजोर बेटे गोकुल चंद्र भट्ट (32) पर हत्या का शक जताया है.ग्रामीणों के अनुसार, बेटा अक्सर मां के साथ मारपीट करता था.
झगड़े के बाद से बेटा लापता
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. ग्रामीणों को आशंका है कि इसी झगड़े के दौरान गोकुल ने अपनी मां की हत्या कर दी और शव घर में छोड़कर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल, बेटा लापता है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
गांव में मातम, मृतका के तीन अन्य बेटे बाहर रहते हैं
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका गोपुली देवी के तीन अन्य बेटे नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं.गांव में यह घटना सुनकर मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मां-बेटे के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी.
पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और बेटे की तलाश जारी है। ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। मामले से जुड़े नए तथ्यों के सामने आने की उम्मीद है।