रायगढ़ में बेटे की हत्या, ढाई महीने बाद भी कातिल फरार; पिता ने SP से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करीब ढाई माह पहले हत्या का मामला सामने आया था। एनटीपीसी रेल लाइन में युवक की लाश मिली थी। इस मामले में अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। ऐसे में मृतक के परिजनों ने एसपी को आवेदन सौंपकर मामले में जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए आवेदन में बरलिया के रहने वाले जगदीश सारथी ने बताया कि बेटा शिवनारायण सारथी NTPC लारा में पेट्रोलिंग मेन के पद पर काम करता था। 30 जून को वह अपने ड्यूटी पर गया था। इसी दिन उसके साथ काम करने वाले केतन यादव ने कॉन पर सूचना थी कि बेटे का मर्डर हो गया है।

केस दर्ज किया, लेकिन जांच नहीं की

इसके बाद जगदीश घटनास्थल पर पहुंचा और उसने देखा कि शिवनारायण की लाश पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पर तमनार पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद केस दर्ज किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस न तो मर्डर करने वाले शख्स को पकड़ा है और न ही उसकी तालाश कर रही है।

सुबह 6 बजे ड्यूटी के लिए निकला था

तमनार थाना क्षेत्र के कसडोल गांव के पास राटरोट रेलवे ट्रैक किनारे बने नाली में एक शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान बरलिया निवासी शिवनारायण सारथी (30 साल) के रूप में हुई थी। वह NTPC में रेलवे पेट्रोलिंग मैन के पद पर काम करता था। सुबह 6 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था। शिवनारायण के सिर, पीठ और गले में चोट के निशान मिले थे।

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisements
Advertisement