Mukul Dev Death: नहीं रहे ‘सन ऑफ सरदार’ एक्टर मुकुल देव, 54 साल की उम्र में हुआ निधन

Mukul Dev Death: ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ सहित कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोह मनवाने वाले एक्टर मुकुल देव का शुक्रवार की रात को निधन हो गया. वे 54 साल के थे. शनिवार को उनके दोस्त उनके निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे. अभिनेता की मौत कैसे हुई अब इसे लेकर डिटेल्स नहीं मिल पाई हैं.

Advertisement1

दीपशिखा नागपाल ने मुकुल देव की निधन की खबर कंफर्म की
मुकुल देव की करीबी दोस्त दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल देव संग अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “RIP”वहीं एक्टर के निधन की खबर से फैंस और तमाम सेलेब्स शॉक्ड हो गए हैं.

मनोज बाजपेयी ने जताया शोक
मनोज बाजपेयी को मुकुल देव के निधन की खबर जानकर धक्का लगा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए लिखा है, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है. मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था. बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए. मैं उनके परिवार और इस क्षति से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. मिस यू मेरी जान…जब तक हम दोबारा नहीं मिलते. ओम शांति.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

राहुल देव के भाई थे मुकुल देव
मुकल देव को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था. वे अभिनेता राहुल देव के भाई थे. मुकुल देव का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जिसकी जड़ें जालंधर के पास एक गाँव में थीं. उनके पिता हरि देव, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस थे, और उन्होंने ही उन्हें अफ़गान संस्कृति से परिचित कराया था. उनके पिता पश्तो और फ़ारसी बोल सकते थे.

ट्रेंड पायलट भी थे मुकुल देव
एंटरटेनमेंट की दुनिया से मुकुल देव की इंट्रोडक्शन तब हुआ जब 8वीं क्लास में उन्हें अपना पहला सैलरी चेक मिला था. उन्होंने दूरदर्शन द्वारा आयोजित एक डांस शो के लिए माइकल जैक्सन की नकल की थी. वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेंड पायलट भी थे.

टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
उन्होंने 1996 में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उन्होंने विजय पांडे की भूमिका निभाई. उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो ‘एक से बढ़ कर एक’ में भी अभिनय किया था. वे ‘फियर फैक्टर इंडिया’ सीजन 1 के होस्ट भी थे. उन्होंने फिल्मों में अपना सफर ‘दस्तक’ से शुरू किया, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा ​​की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी डेब्यू किया था.

Advertisements
Advertisement