सीधी: भारी बारिश के बाद सोन नदी पर बने बांटसागर डैम के शुक्रवार को एक साथ 8 गेट खोल दिए गए. जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण डैम प्रशासन ने यह निर्णय लिया, जिससे सोन नदी में अचानक उफान आ गया है. बांध से लगभग 3331 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सीधी जिले के करीब 35 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जैसे ही इस स्थिति की जानकारी चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी को मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तटीय गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोन नदी के किनारों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें. प्रभावित गांवों की सूची में शिकारगंज, बाघड़, बरदैला, चोभरा, झाला, डिठौरा, सजहा, कंधवार, भितरी, गुजडेर, चंदरेह, झगरी, पोस्ता और खैरा जैसे गांव प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन गांवों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजस्व अमले, पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें तैनात कर दी हैं.
बचाव व राहत कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गई है और जरूरी संसाधनों जैसे नाव, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा आदि को जुटाया जा रहा है. बांध के अधिकारियों के मुताबिक, लगातार बारिश के चलते डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा था, जिसके चलते आठ गेटों (गेट नंबर 6 से 13) को खोला गया है. जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो और गेट भी खोले जा सकते हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में फिर तेज बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें. बाढ़ संभावित इलाकों के लोग सतर्क रहें, जरूरत पड़ने पर प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें और ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं.