झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस का उद्देश्य है जाति के नाम पर हिंदुओं का वोट बांटना और एक विशेष समुदाय का 100% वोट लेना.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता ने कहा, ‘झारखंड में जो हो रहा है अगर वही जारी रहा तो भविष्य में हिंदुओं की आबादी 50% हो जाएगी और घुसपैठियों की आबादी भी लगभग इतना ही हो जाएगा. ये चुनाव हमारी अस्मिता का चुनाव है. इसीलिए घुसपैठियों को बाहर निकालना अनिवार्य है.’
‘हल्ला-गुल्ला करके दिखाओ…’
हिमंता यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, ‘असम में कुछ लोगों ने कहा कि हम मदरसा नहीं बंद कर पाएंगे. फिर… मैंने बोला भारत को मुल्ला की जरूरत नहीं है डॉक्टर, इंजीनियर की जरुरत है. उन्होंने बोला हल्ला जाएगा, मैंने बोला ठीक है बेटा एक बार हल्ला करके दिखाओ मैं भी देखता हूँ हल्ला कैसे करते हो. मदरसा बंद हो गया कुछ हल्ला गुल्ला नहीं हुआ. ऐसे ही हुआ था जब राम मंदिर बना था, कहते थे हल्ला हो जाएगा, हुआ क्या? जब हिंदू एक रहता है तो ना कोई हल्ला नहीं होता है.’
अपने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए हिमंता ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले मैंने देखा कि झारखंड में एक माताजी के पास एक थैली थी जिस पर हेमंत सोरेन का फोटो था. मैंने माताजी से पूछा कि क्या वे वोट JMM को देंगी, उन्होंने कहा- बेटा, झोला हेमंत सोरेन का है, लेकिन अंदर जो चावल हैं, मोदी जी के हैं.’
हिमंता के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा INDIA ब्लॉक
आपको बता दें कि भाजपा के झारखंड चुनाव के सहप्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के बयान को लेकर विपक्षी INDIA ब्लॉक ने आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए सरमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. INDIA ब्लॉक के एक शिष्टमंडल ने रांची में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार से मुलाकात की करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कथित भड़काऊ और विभाजनकारी भाषणों के लिए कार्रवाई की मांग की.