लखनऊ (Lucknow) के मडियाहू इलाके में भाजपा नेता की बेटी के अपहरण की कोशिश की गई. बच्ची स्कूल से लौट रही थी, उसी दौरान किडनैपर्स ने उसका पीछा किया और कहा कि तुम्हारे पापा बुला रहे हैं. इस पर बच्ची ने इनकार कर दिया और घर चली गई. घर पर पूरी बात बताई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला बीते मंगलवार का है. यहां भाजपा नेता विमलेश कुमार की बेटी स्कूल से घर लौट रही थी, तभी किडनैपर ने करीब 10 मिनट तक लड़की का पीछा किया. आरोपी पीछा करते-करते लड़की के पास पहुंचे. इस दौरान एक आरोपी ने कहा कि बेटा मेरे साथ चलो, आपके पापा ने बुलाया है, लेकिन लड़की मना कर दिया.
लड़की पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके स्कूल और घर के बीच दूरी लगभग 1 किलोमीटर है. वह घर से अकेले ही स्कूल आती जाती है. बीते मंगलवार को जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो वह स्कूल से घर के लिए निकली. इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवार उसके पास आए और बोले कि तुम्हारे पापा बुला रहे हैं, लेकिन लड़की ने उनके साथ जाने से मना कर दिया.
आरोपियों ने कई बार लड़की से साथ चलने के लिए कहा, लेकिन बच्ची ने मना कर दिया. बच्ची ने कहा कि मां ने किसी के साथ आने जाने से और कुछ भी खाने-पीने से मना किया है. इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और लगातार पीछा करते रहे, लेकिन जब भीड़भाड़ वाली जगह आ गई तो आरोपी वहां से चले गए.
जब बच्ची घर पहुंची तो उसने पूरी बात बताई और पूछा कि पापा आपने क्यों बुलाया था. इस पर विमलेश ने बेटी से कहा कि उन्होंने किसी को नहीं भेजा था. बच्ची की बात सुनकर विमलेश सन्न रह गए.
इसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री विमलेश कुमार को शक हुआ और उन्होंने लोगों के साथ मिलकर CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दो बाइक सवार बच्ची का पीछा करते नजर आए. विमलेश ने मडियाहू थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया.
DCP अभिजीत आर शंकर ने बताया कि थाना मडियाहू में विमलेश कुमार द्वारा तहरीर दी गई, जिसके अनुसार उनकी बेटी 16 जुलाई को स्कूल से वापस आ रही थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आकर बोले कि आपके पापा बुला रहे हैं, हमारे साथ चलो. बेटी ने इनकार कर दिया और घर चली गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.